प्रस्तुतकर्ता
Sunita Regmi
Pregnancy
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लोग चर्बी और मोटापे से छुटकारा पाने के लिए भारी वर्कआउट से लेकर महंगी दवाओं व सर्जरी का सहारा लेते हैं। मगर क्या आपको पता है कि इसका इलाज आपकी रसोई में ही मौजूद है।
जी हां, वजन कम करने के लिए अदरक का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। जानें वजन कम करने के लिए अदरक के फायदे साथ ही मोटापा कम करने के लिए अदरक का उपयोग कैसे किया जाता है।
सबसे पहले जानते हैं कि मोटापा कम करने के लिए अदरक कैसे लाभकारी है।
अदरक कई ऐसे औषधीय गुणों से समृद्ध होता है, जो बढ़ते वजन पर काबू पाने में सहायक हो सकते हैं। नीचे क्रमवार तरीके से जानिये वजन कम करने के लिए अदरक का सेवन किस प्रकार फायदेमंद हो सकता है।
अदरक का उपयोग चर्बी को कम करने में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफार्मेशन) पर प्रकाशित एक शोध की मानें, तो अदरक शरीर में एचडीएल यानी अच्छे कोलेस्ट्रोल के स्तर को बढ़ा सकता है।
साथ ही यह कमर और कूल्हे पर जमा होने वाली अतिरिक्त चर्बी को कुछ हद तक कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है (1)।
पाचन क्षमता को दुरुस्त रखकर भी वजन को नियंत्रित किया जा सकता है। दरअसल, एक शोध में बताया गया है कि कब्ज से ग्रसित बच्चों में वजन बढ़ने का जोखिम अधिक हो सकता है (2)।
अदरक पाचन क्षमता को बढ़ाने के साथ कब्ज, गैस, अपच आदि परेशानियों से राहत प्रदान कर सकता है (3)। इन तथ्यों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अदरक कब्ज से राहत दिलाकर वजन को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
मोटापा कम करने के लिए अदरक को आयुर्वेदिक उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि अदरक में जिंजरोल नाम का फेनोलिक कंपाउंड होता है।
अदरक में मौजूद इस यौगिक में एंटी-ओबेसिटी गुण होता है, जो मोटापा और इसकी जटिलताओं को कम करने में सहायक हो सकता है (4)।
अधिक खाना मोटापे के मुख्य कारणों में से एक है (5)। ऐसे में अदरक का सेवन वजन को नियंत्रित रखने के लिए उपयोगी माना जा सकता है।
इस विषय पर हुए एक शोध में पाया गया कि अदरक पाउडर और गर्म पानी का मिश्रण पीने से थर्मोजेनेसिस (शरीर की गर्मी) को बढ़ने में मदद मिलती है। यह हर समय खाने की इच्छा को कम करता है। इस तरह वजन घटाने के लिए अदरक एक सटीक नुस्खा हो सकता है (6)।
आगे जानेंगे कि मोटापा कम करने के लिए अदरक का उपयोग किस प्रकार करें।
मोटापा कम करने के लिए अदरक का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। नीचे हम वजन घटाने के लिए अदरक इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:
सामग्री:
बनाने की विधि:
कैसे है फायदेमंद:
जैसा कि हमने लेख में ऊपर बताया कि अदरक में एंटी-ओबेसिटी प्रभाव होता है, जो वजन कम करने के लिए जाना जाता है (4)। शहद का उपयोग भी इस मामले में फायदेमंद होता है क्योंकि शहद में भी वजन को बढ़ने से रोकने वाला एंटी-ओबेसिटी प्रभाव पाया जाता है (7)।
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वजन कम करने के लिए अदरक और शहद से तैयार चाय का सेवन लाभकारी होता है।
सामग्री:
बनाने की विधि:
कैसे है फायदेमंद:
अदरक में मौजूद एंटी-ओबेसिटी प्रभाव बढ़ते वजन को नियंत्रित रखता है। इस मामले में नींबू के फायदे भी देखे गए हैं। शोध के मुताबिक नींबू में मौजूद पॉलीफेनॉल्स बढ़ते मोटापे को नियंत्रित कर सकते हैं। साथ ही ये शरीर में अतिरिक्त फैट को जमने से रोकने के लिए भी कारगर साबित हो सकते हैं (8)।
सामग्री:
बनाने की विधि:
कैसे है फायदेमंद:
अदरक के साथ ही सेब के सिरके का सेवन भी वजन को कम करने के लिए प्रभावी हो सकता है। दरअसल, सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है, जो बॉडी फैट को कम करने में सहायक हो सकता है (9)। इसके अलावा, हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन वजन के साथ-साथ कमर की चर्बी को कम कर सकता है (10)।
सामग्री:
बनाने की विधि:
कैसे है फायदेमंद:
वजन कम करने में अदरक कैसे मददगार है, लेख में इसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी दी जा चुकी है। वहीं, बात करें ग्रीन टी के फायदे की, तो मोटापा और सेहत के लिए इसके भी कई फायदे देखे गए हैं।
एक अध्ययन में बताया गया है कि ग्रीन टी में कैटेचिन और कैफीन पाए जाते हैं, जो वजन कम करने और वजन को संतुलित रखने में कुछ हद तक सकारात्मक प्रभाव दिखा सकते हैं (11)।
आगे जानते हैं कि वजन कम करने के लिए अदरक को आहार में कैसे शामिल किया जा सकता है।
यहां हम मोटापा कम करने के लिए अदरक का इस्तेमाल कैसे करें, इसके लिए एक डाइट प्लान दे रहे हैं। यह एक नमूना चार्ट है, जिसमें अपने स्वास्थ्य और जरूरत के अनुसार बदलाव किए जा सकते हैं।
| आहार | क्या खाएं |
| सुबह उठते ही (6:30 से 7:30 बजे के बीच) | एक कप अदरक व नींबू का घोल। |
| नाश्ता (सुबह 7:30 से 8:30 बजे के बीच) | एक कटोरी सांभर के साथ चार इडली या एक कटोरी मिक्स वेज के साथ दो रोटी |
| ब्रंच (सुबह 10:00 से 10:30 बजे के बीच) | एक कप अदरक ग्रीन टी के साथ भीगे हुए चार बादाम |
| दोपहर का खाना (दोपहर 12:30 से 1:00 बजे के बीच) | दो रोटी, एक छोटी कटोरी दाल, एक कटोरी मिक्स सब्जी और एक कटोरी सलाद |
| शाम का नाश्ता (दोपहर 3:30 से 4:00 बजे के बीच) | एक कटोरी अंकुरित मूंग के साथ दस-बारह मूंगफली के दाने या ककड़ी और गाजर की सलाद |
| रात का खाना (शाम 7:00 से 7:30 बजे के बीच) | एक रोटी, एक कटोरी सब्जी, आधा कप दही और एक कटोरी सलाद |
| सोने से पहले 9:30 बजे | रात को सोने से एक घंटे पहले एक कप अदरक की चाय |
अंत में वजन कम करने के लिए अदरक का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानेंगे।
मोटापा कम करने के लिए अदरक का सेवन करने के साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यहां हम उन्हीं के बारे में बता रहे हैं:
वजन कम करने के लिए डॉक्टरी इलाज के अलावा घरेलू नुस्खों का सहारा भी लिया जा सकता है, जिसमें अदरक को भी कारगर माना जाता है।
यहां हमने विस्तार से बताया कि किस प्रकार से मोटापा कम करने के लिए अदरक कैसे लाभकारी है और इसे कैसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। ध्यान रखें, वजन कम करने के लिए अदरक का उपयोग करने के साथ ही अच्छी जीवनशैली और व्यायाम करना भी जरूरी है।
हां, शोध में साफ तौर से बताया गया है कि अदरक पेट, कमर और कूल्हों पर जमी चर्बी को कम करने कर सकता है (16)। ऐसे में अदरक की चाय को पेट की चर्बी कम करने के लिए उपयोगी कहना गलत नहीं होगा। बशर्ते, अदरक की चाय के साथ संतुलित खान-पान व नियमित रूप से व्यायाम करें।
हां, अदरक में मौजूद गुण इसे सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं, जिस वजह से सीमित मात्रा में इसका सेवन रोजाना किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें